अपराध
प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचते हुए एक अभियुक्त गिरफ्तार
वाराणसी। बुधवार रात मुखबिर से सूचना मिलने के आधार पर तेलियाबाग के चौकी प्रभारी पवन पाण्डेय ने अपने पुलिस टीम के साथ तेलियाबाग स्थित मो० युसूफ की दुकान पर छापा मारकर प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
चौकी प्रभारी पवन पाण्डेय ने बताया कि, कल रात वह फैंटम दस्ते के साथ मरीमाई तिराहे पर अपराध एवं अपराधियों के सम्बन्ध में विचार विमर्श कर रहे थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति तेलियाबाग क्षेत्र में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेच रहा है। इसके बाद हमने अपने पुलिस टीम के साथ मोहम्मद युसूफ के दुकान में छापा मारते हुए प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचते हुए गिरफ्तार किया। युसूफ ने अपने दुकान के अन्दर एक सफेद बोरी में प्रतिबंधित 13 बंडल चाइनीज मांझा रखा हुआ था।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 पवन पाण्डेय, हे0का0 कुलदीप सिंह, मनोज कुमार, देवेन्द्र यादव, का0 अभ्युदय सिंह एवं एजाज हुसैन शामिल रहे।
