वाराणसी
पैसेंजर ट्रेन से कटकर युवक की मौत
वाराणसी। जनपद के बड़ागांव थाना क्षेत्र के बीरापट्टी रेलवे स्टेशन के पास सोमवार को एक अज्ञात युवक की पैसेंजर ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना के बाद बड़ागांव पुलिस और जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक पैसेंजर ट्रेन से बीरापट्टी रेलवे स्टेशन पर उतरा था। स्टेशन पर कुछ समय रुकने के बाद वह रेलवे क्रॉसिंग की ओर करीब 50 मीटर पैदल गया। इसी दौरान उसने अचानक पटरी पर लेटकर जान दे दी। ट्रेन गुजरने पर युवक का सिर और धड़ अलग हो गया। घटनास्थल से शाहगंज से अयोध्या का टिकट बरामद हुआ, लेकिन मृतक के पास कोई पहचान पत्र या अन्य दस्तावेज नहीं मिले।
जीआरपी ने बताया कि अब तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
