Connect with us

वाराणसी

पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल द्वारा सेमिनार का आयोजन

Published

on

वाराणसी: मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के अध्यक्षता में वाराणसी मंडल पर
30 अक्टूबर से 05 नवम्बर,2023 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाने हेतु मंडल पर आयोजित किए जाने वाली विभिन्न प्रतियोगिता एवं सतर्कता ड्राइवों की रुप रेखा तैयार करते हुए विभिन्न स्थान निर्धारित करने हेतु मुख्यालय से आये हुए सतर्कता संगठन के पदाधिकारियों के साथ मंडल कार्यालय वाराणसी के प्रेमचंद्र सभागार कक्ष में सतर्कता सेमिनार का आयोजन किया गया ।
केन्द्रीय सतर्कता आयोग ने इस वर्ष के सतर्कता जागरूकता सप्ताह का मुख्य विषय “भ्रष्टाचार का विरोध करें; राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें – Say no to Corruption; commit to the Nation” निर्धारित किया है । पूर्वोत्तर रेलवे सतर्कता संगठन के तत्वाधान में वाराणसी मंडल पर 30 अक्टूबर से 05 नवम्बर,2023 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाने हेतु मंडल कार्यालय वाराणसी के प्रेमचंद्र सभागार कक्ष में एक सेमिनार का आयोजन किया गया । इस सेमिनार में अपर मंडल प्रबंधक(इन्फ्रा) रोशन लाल य़ादव, अपर मंडल प्रबंधक(आपरेशन) राजेश कुमार सिंह, मुख्य परियोजना प्रबंधक कौशलेश सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियक (समन्वय) राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजय प्रताप सिंह, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पाँल, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (कर्षण) आर एन सिंह,वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डा अभिषेक, मुख्यालय से उप मुख्य सतर्कता अधिकारी/यातायात शिवेन्द्र सिंह,
वरिष्ठ सतर्कता अधिकारी/लेखा जयप्रकाश एवं सहायक सतर्कता अधिकारी/यातायात मुकेश कुमार सिंह, समेत सभी मण्डलीय अधिकारी उपस्थित थे ।
इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय संबोधन में मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने रेल सेवक अनुशासन एवं अपील (DAR)नियमों का पालन करने इसकी प्रक्रिया में सावधानी बरतने एवं कर्मचारी को समझ में आने वाली भाषा का प्रयोग करने समेत इसके प्रोसीजर से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण आयामों को समझाते हुए बताया की प्रायः फ्रन्टलाइन स्टाफ जो बाहरी लोगों के सीधे सम्पर्क में आते हैं उनसे किसी सुविधा की वांछा पूरी न होने पर भी उन्हें झूठे मामलों में फंसाने का प्रयास होना पाया गया है । ऐसे में अपने फ्रन्टलाइन स्टाफ विशेष रूप से टिकट जाँच कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने से पूर्व उनकी बारीकी से जाँच अवश्य करें । उन्होंने रेलवे के प्रति समर्पित कर्मचारियों की कर्तव्यपरायणता को ध्यान में रखते हुए बाहरी व्यक्तियों/ एजेंसियों द्वारा झूठे आक्षेपों से बचाने की अपील की । ईमानदार अधिकारी/कर्मचारी निर्भीक होकर राष्ट्र हित में बेहतर निर्णय ले सकते हैं, जिससे राष्ट्र का विकास हो सके। रेलवे में डिजिटल पारदर्शिता ई-आफिस एवं ई-टेण्डरिंग के प्रयोग से ईमानदारी एवं सत्यनिष्ठा को बढ़ावा मिल रहा है और हमें यह अप्रोच बनाये रखना है।
सेमिनार में उप मुख्य सतर्कता अधिकारी/यातायात शिवेन्द्र सिंह ने मंडलीय अधिकारीयों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार उन्नमूलन में सभी रेल अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी सक्रीय भूमिका निभाएं । पद्धति सुधार के क्षेत्र में मुख्यालय द्वारा सुझाये गए तौर तरीकों को अमल में लाकर भ्रष्टाचार उन्नमूलन में अपना महत्वपूर्ण सहयोग दें। उन्होंने कर्मचारियों के पीरियोडिक ट्रांसफर,वरीयता क्रम,पदोन्नती एवं सुनिश्चित कैरियर प्रोन्नयन आदि का लाभ परिदार्शिता के साथ उपलब्ध कराये जाने के लिए HRMS के प्रयोग पर बल दिया । उन्होंने कहा सभी विभागों के अधिकारी अपने –अपने विभागों के सतर्कता अधिकारी है जिनका यह दायित्व भी है की वे अपने अधीनस्थ कर्मचारियों, निविदाओ और संविदाओं पर गहरी दृष्टि रखे और रेलवे बोर्ड की गाइड लाइंस का अनुपालन सुनिश्चित करें ।
इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय से जुड़े उप मुख्य सतर्कता अधिकारी/यातायात शिवेन्द्र सिंह, वरिष्ठ सतर्कता अधिकारी/लेखा जयप्रकाश एवं सहायक सतर्कता अधिकारी/यातायात मुकेश कुमार सिंह ने रेलवे के विभिन्न विभागों के विभिन्न कार्यों के निष्पादन के क्षेत्र में अपनाई जाने वाली सावधानियों पर विस्तार से चर्चा करते हुए रेल परिवहन सुविधा में ईमानदारी एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के तौर तरीकों पर विस्तार से जानकारी दी । इन सभी अधिकारीयों विभिन्न सतर्कता मामलों से प्राप्त किए गए अनुभवों के आधार पर रेल सेवाओं में ईमानदारी एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निमित अपने विचार साझा किए।
इसके पूर्व, अपर मंडल प्रबंधक(इन्फ्रा) रोशन लाल य़ादव ने उप मुख्य सतर्कता अधिकारी/यातायात शिवेन्द्र सिंह, वरिष्ठ सतर्कता अधिकारी/लेखा जयप्रकाश,सहायक सतर्कता अधिकारी/यातायात मुकेश कुमार सिंह एवं अन्य अतिथि वक्ताओं को स्वागत किया । वाराणसी मंडल के सभी अधिकारियों ने सेमिनार में भाग लिया ।

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page