अपराध
पुलिस ने युगल बिहारी इंटर कॉलेज रामेश्वर में दूसरे के स्थान पर PET परीक्षा दे रहे साल्वर को किया गिरफ्तार
वाराणसी। अपराध व अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में उ0प्र0 अधिनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से श्री युगल बिहारी इण्टर कालेज रामेश्वर थाना जंसा वाराणसी ग्रामीण में आयोजित प्रारम्भिक पात्रता परीक्षा (P.E.T.) में थाना जन्सा पुलिस शांति व्यवस्था ड्यूटी मे मौजूद थी कि प्रथम पाली की परीक्षा समाप्त होने के उपरान्त प्रधानाचार्य रविन्द्र बहादुर सिंह, कक्ष निरीक्षक विपिन चन्द्र वर्मा प्रश्न पुस्तिका क्रमांक 46820363, ओ0एम0आर0 शीट मूल व कार्बन क्रमांक 10529149, मूल हस्ताक्षरित प्रवेश पत्र, सीटिंग प्लान, प्रश्नपत्र मूल, आधार कार्ड व अन्य कागजात के साथ आकर बताये कि यह अभ्यर्थी रणजीत यादव पुत्र रामजीत यादव रोल नम्बर -02623106 कक्ष सं0-25 मे परीक्षा दे रहा था जबकि इसका नाम व पता दूसरा है । यह अभ्यर्थी अपना वास्तविक नाम चन्दन महतो पुत्र विश्वनाथ महतो निवासी मुसल्लाहपुर थाना छातापुर जनपद सुपौल बिहार बता रहा है । थाना जन्सा पुलिस द्वारा उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 221/2022 धारा 419,420,467,468,471 भा0द0वि0 व धारा 9 उ0प्र0लोक परीक्षा (अनुचित सा0का0प्र0रो0अधि0 1998 ) पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ किया तो बताया कि मेरा वास्तविक नाम चन्दन महतो पुत्र विश्वनाथ महतो निवासी मुसल्लाहपुर, थाना छातापुर, जनपद सुपौल, बिहार उम्र 32 वर्ष है। मै रणजीत कुमार यादव पुत्र रामजी यादव निवासी शिवान कला बलिया के स्थान पर परीक्षा दे रहा था जिसके बदले मे मुझे दस हजार मिला है । परीक्षा पास होने के उपरान्त पचास हजार रूपये और मिलने वाले थे।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष चन्द्रदीप कुमार, उ0नि0 दिनेश कुमार त्रिपाठी, हे0कां0 फैयाज अहमद, हे0कां0 राणाप्रताप सिंह, कां0 गुलाब यादव, म0कां0 आरती गोंड़, म0कां0 सोनी यादव थाना जन्सा, जनपद वाराणसी ग्रामीण थे।