अपराध
पुलिस ने एटीएम कार्ड बदल कर पैसे निकालने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 16 एटीएम कार्ड व दस हजार दो सौ रुपये बरामद

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। अपराध व अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी पिण्डरा के कुशल नेतृत्व में आज थाना चौबेपुर पुलिस देखभाल क्षेत्र व चेकिंग सदिन्ग्ध/वाहन चौबेपुर चौराहे पर मौजूद थी । मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक आदमी यूनियन बैंक ए0टी0एम0 के आगे अकेला एक व्यक्ति खड़ा है जो कई ए0टी0एम0 लिए हुए है तथा रुपये गिन रहा है। संदिग्ध प्रतीत हो रहा है । इस सूचना पर विश्वास करके त्वरित कार्यवाही करते हुए संदिग्ध मेहताब अहमद पुत्र आफताब अहमद निवासी म0नं0 -S-8/25 पक्की बाजार मकबूल आलम रोड थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी को यूनियन बैक एटीएम चौबेपुर से हिरासत में लेकर पूछताछ करते हुए तलाशी ली गयी तो कब्जे से कुल 16 ए0टी0एम0 कार्ड मिला जिसमें से एक एटीएम कार्ड मुकदमा अपराध संख्या 474/2022 धारा 420/379 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वादी मनोज कुमार का ए0टी0एम0 कार्ड व उक्त ए0टी0एम0 कार्ड से निकाले गए 18,000/- रु0 मे से 10,200/- रुपये नगद बरामद हुआ । उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह थाना चौबेपुर, वाराणसी ग्रामीण, उ0नि0 मनोज कुमार कोरी थाना चौबेपुर, वाराणसी ग्रामीण, का0 राहुल थाना चौबेपुरष वाराणसी ग्रामीण, का0 विपिन थाना चौबेपुर, वाराणसी ग्रामीण थे।