वाराणसी
पुलिस आयुक्त द्वारा आगामी जी-20 से सम्बन्धित कार्यक्रमों एवं खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स के दौरान सुरक्षा यातायात एवं अन्य व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में की गई समीक्षा बैठक
वाराणसी : पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मुथा अशोक जैन द्वारा पुलिस कार्यालय में एक गोष्ठी आयोजित की गई । उक्त गोष्ठी में अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं अपराध) संतोष कुमार सिंह, अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) एस चन्नप्पा, पुलिस उपायुक्त (वरुणा जोन मुख्यालय एवं अपराध) अमित कुमार, पुलिस उपायुक्त काशी जोन रामसेवक गौतम, पुलिस उपायुक्त (सुरक्षा एवं अभिसूचना) सूर्यकान्त त्रिपाठी, पुलिस उपायुक्त यातायात एवं प्रोटोकॉल प्रबल प्रताप सिंह, अपर पुलिस उपायुक्त प्रोटोकाल नीरज कुमार पाण्डेय, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात राजेश कुमार पाण्डेय, मुख्य अग्निशमन अधिकारी आनन्द सिंह राजपूत, सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट अतुल अंजान त्रिपाठी, सहायक पुलिस आयुक्त रोहनियां विदुष सक्सेना एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
गोष्ठी के दौरान कमिश्नरेट वाराणसी में माह जून में आगामी G-20 से सम्बन्धित कार्यक्रमों एवं खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, यातायात एवं अन्य व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में विस्तार से समीक्षा की गई एवं सम्बन्धित अधिकारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
