वाराणसी
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट मुथा अशोक जैन के निर्देशन पर सर्विलांस टीम द्वारा खोया-पाया 101 मोबाइल बरामद कर उनके स्वामियों को सौंपा गया
वाराणसी: पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मुथा अशोक जैन के निर्देशन व अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं अपराध) डॉ के एजिलरसन के नेतृत्व में कमिश्नरेट वाराणसी के सर्विलांस टीम द्वारा खोया-पाया 101 मोबाइल (अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये) बरामद कर उनके स्वामियों को सौंपा गया।

खोये हुए मोबाइल के सम्बन्ध में मोबाइल स्वामियों द्वारा खोये जाने / गिर जाने के सम्बन्ध में शिकायत / सूचना देने के बाद कमिश्नरेट वाराणसी सर्विलांस टीम द्वारा अथक प्रयास कर मोबाइलों को बरामद किया गया तथा उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया। मोबाइल स्वामी अपने मोबाइल को पाकर खुश हुए व पुलिस टीम को धन्यवाद दिया।
Continue Reading
