वाराणसी
पर्यावरण संरक्षण के लिये प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध- डॉ. दयाशंकर मिश्र
डीएवी में रोपे गए 200 पौधे
वाराणसी। पर्यावरण संरक्षण के लिए सोमवार को डीएवी पीजी कॉलेज में वृहद पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। वाराणसी विकास प्राधिकरण, वन विभाग एवं डीएवी पीजी कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय परिसर में पौधे रोपे गए। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु, प्राचार्य डॉ. सत्यदेव सिंह, प्रबंधक अजीत कुमार सिंह यादव ने सबसे पहले गुलमोहर, कदंब और अशोक के पौधे रोपित किये। इसके बाद महाविद्यालय के अध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्र- छात्राओं ने भी पौधे लगाए।
इस अवसर पर उपस्थित छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ने कहा कि आज वृक्ष लगाना हमारा दायित्व ही नही बल्कि अब जरूरत बन गया है। पर्यावरण में संतुलन स्थापित करने के लिये धरती पर वृक्ष ही एकमात्र विकल्प है। उत्तर प्रदेश सरकार ने इसी संतुलन को बनाये रखने के लिए प्रदेश स्तर पर करोड़ो पौधे लगाने का लक्ष्य हासिल किया है।
प्राचार्य डॉ. सत्यदेव सिंह ने कहा कि हमारी जिम्मेदारी सिर्फ पौधा लगाने तक ही सीमित नही है। हमे इन पौधों का संरक्षण भी करना होगा, प्रत्येक अध्यापक, कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी सुनिश्चित करे और अपने लगाए पौधे का संरक्षण भी करे।
इस मौके पर अशोक, गुलमोहर, आम, नीम, कदंब के 200 पौधे महाविद्यालय के पीएन सिंह क्रीड़ा प्रांगण, सायकिल स्टैंड, इंटर कॉलेज मैदान सहित अन्य जगहों पर रोपे गए। कार्यक्रम में हरिबंश सिंह, डॉ. मिश्रीलाल, डॉ. अनूप कुमार मिश्रा, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. संगीता जैन, नरेंद्र कुमार सिंह, इंद्रजीत मिश्रा, डॉ. स्वाति सुचरिता नंदा, प्रियंका सिंह, कुँवर शशांक शेखर आदि सहित वाराणसी विकास प्राधिकरण, वन विभाग के कर्मचारी, अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में छात्र – छात्राओ ने पौधरोपण अभियान में सहभागिता की।
