वाराणसी
पर्यटन को बढ़ावा सराहनीय पर जमीनी स्तर से देखने की जरूरत: बी टी टी ए महामंत्री प्रकाश जायसवाल
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देना सराहनीय कार्य हैं जैसा कि वाराणसी में गंगा उस पार टेंट सिटी का निर्माण वाराणसी से डिब्रूगढ़ गंगा विलास क्रूज़ का चलाया जाना नि संकोच पर्यटक को बढ़ावा देना है। लेकिन इससे डोमेस्टिक और देशी टूरिस्टो को निराशा हाथ लगी है। क्योंकि टूरिस्ट व्यवसाय को सिर्फ और सिर्फ हाई प्रोफाइल टूरिस्ट ही नहीं चलाते हैं टूरिस्ट व्यवसाय को चलाने में बजट क्लास के टूरिस्टो का भी विशेष योगदान होता है। करोना काल के बाद डोमेस्टिक बजट क्लास के टूरिस्ट ही हम टूरिस्ट व्यवसायियों को जिंदा रखने में विशेष योगदान किये है। हमारे डोमेस्टिक टूरिस्ट ने ही इंटरनेशनल टूरिस्ट का व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों को भी ऑक्सीजन देने का काम किया। वाराणसी टेंट सिटी के 1 दिन का किराया 15000 से 30,000 के बीच हैं वहीं गंगा विलास क्रूज़ 25 से 50 हजार का प्रतिदिन खर्च आ रहा है क्या ऐसे में डोमेस्टिक बजट क्लास टूरिस्ट को अनदेखा करना प्रतीत नहीं होता है आज हमारे देश में तकरीबन 75% टूरिस्ट 10 से 20 हजार में अपने पूरे टूर को इंजॉय करने की प्लानिंग के साथ निकलते हैं मैं प्रकाश जायसवाल महामंत्री बनारस टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन सरकार से आग्रह निवेदन करना चाहता हूं कि अगर वास्तव में टूरिस्टो को बढ़ावा देना सरकार कि मंशा है और टूरिस्ट व्यवसाय को प्रगतिशील बनाने की कोशिश सरकार कर रही है तो डोमेस्टिक टूरिस्ट के लिए गंगा विलास क्रूज़ और वाराणसी गंगा टेंट सिटी मे डोमेस्टिक टूरिस्ट को सब्सिडी के तहत किराए में छूट की मांग बनारस टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन करता है जिससे वाराणसी में डोमेस्टिक टूरिस्ट का आवागमन बढ़ सके और सरकार के द्वारा किए जा रहे टूरिस्ट व्यवसाय को बढ़ाने की मंशा धरातल पर भी दिखाई दे।
