गाजीपुर
परीक्षा के पहले दिन बिगड़ी छात्रा की तबीयत, एसडीएम ने भिजवाया अस्पताल
मुहम्मदाबाद (गाजीपुर)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाएं सोमवार से शुरू हुईं। पहले ही दिन गाजीपुर के मुहम्मदाबाद स्थित इंटर कॉलेज लक्ष्मीपुर मोलनापुर परीक्षा केंद्र पर एक छात्रा की तबीयत अचानक खराब हो गई। मौके पर निरीक्षण कर रहीं एसडीएम डॉ. हर्षिता तिवारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छात्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद भेजा, जहां उसका इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक छात्रा की हालत स्थिर है।
परीक्षा केंद्रों पर सख्त निगरानी के तहत एसडीएम ने अन्य केंद्रों का भी दौरा किया। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और प्रवेश पत्र, सीसीटीवी कैमरे तथा सिटिंग प्लान की जांच की। परीक्षा के सुचारु संचालन और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।