गोरखपुर
परिवार के बंगलूरु जाने पर चोरों ने काट डाली अलमारी, उड़ाए लाखों के जेवर और नकदी
गोरखपुर में उस समय सनसनी फैल गई जब बंगलूरु गए एक परिवार के खाली घर में चोरों ने धावा बोल दिया। पुलिस के अनुसार चोरों ने पार्टी में जुआ खेलने के बाद चोरी की योजना बनाई थी। उन्होंने कटर मशीन से अलमारी काटकर घर से करीब 32 लाख रुपए के जेवर और नकदी पर हाथ साफ किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया है और चोरी का सामान बरामद करने की कार्रवाई की जा रही है। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं लोगों ने पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।
Continue Reading
