गाजीपुर
पति के इलाज के लिए दलित महिला ने लगाई गुहार, राजकुमार पांडेय बने मददगार
गाजीपुर। सदर विधानसभा क्षेत्र के लीलापुर गांव में रहने वाली एक महिला की गुहार पर सपा नेता राजकुमार पांडेय ने अपने चिरपरिचित अंदाज में मदद करने का काम किया है। जिसकी पूरे क्षेत्र में चर्चा हो रही है। मालूम हो कि लीलापुर की रहने वाली एक दलित महिला ने सपा राज्य कार्यकारिणी सदस्य और समाजसेवी राजकुमार पांडेय से अपने पति के इलाज के लिए गुहार लगाई। बताया कि पिछले कुछ सालों से उनके पति को लकवा मार दिया है, जिसके कारण परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा है। इलाज करा पाना मुश्किल हो चुका है।
दलित महिला की समस्या की जानकारी होते ही सपा नेता राजकुमार पांडेय ने तत्काल उसे आर्थिक मदद उपलब्ध करवाई, ताकि बीमार पति का इलाज हो सके। इससे पहले भी राजकुमार पांडेय ने क्षेत्र के तमाम असहाय जरूरतमंदों की बढ़ चढ़कर मदद करने का काम किया है। समाज का एक तबका उन्हें मसीह के रूप में मानता है।
