गोरखपुर
पड़ोसी की हरकत से परेशान मां-बेटी, विरोध करने पर मिली धमकी, एफआईआर दर्ज
गोरखपुर। जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने पड़ोसी पर खुद और अपनी बेटी से छेड़छाड़ करने, विरोध करने पर अश्लील हरकतें करने और गंभीर धमकियां देने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, महिला ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उसका पड़ोसी अक्सर उसकी बेटी के साथ अभद्र व्यवहार करता था। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे और उसकी बेटी को सार्वजनिक रूप से अपमानित करने और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उन्हें नग्न करने और बलात्कार की धमकी भी दी।
पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है। अधिकारियों का कहना है कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि गोरखपुर में हाल के दिनों में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। ऐसे में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश जारी किए हैं।
