अपराध
पड़ोसियों की मारपीट से गर्भ में बच्चे की मौत
शव लेकर सात घंटे थाने पर बैठी रही महिला
वाराणसी के सारनाथ इलाके में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में गर्भवती महिला के गर्भ में बच्चे की जान चली गई। आरोप है कि पड़ोसियों ने महिला के पेट पर लात-घूसे मारकर उसे गंभीर चोटें पहुंचाईं, जिससे उसके बच्चे की गर्भ में ही मौत हो गई। घटना के बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की गई।
घटना सारायमोहना निवासी मालती देवी के परिवार के साथ हुई। कुछ साल पहले उनके पति सिकंदर का निधन हो गया था। जिसके बाद गांव में जमीन के एक टुकड़े को लेकर पड़ोसियों से विवाद चला आ रहा था। शनिवार को मालती अपनी गर्भवती बहू पूनम के साथ बैठी थीं, तभी पड़ोसियों ने टिप्पणी की, जिस पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। आरोप है कि शमशेर, राजेश, शुभम और लल्लन ने मिलकर मारपीट की और पूनम को पेट पर लात मारी, जिससे गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई।
मारपीट के बाद महिला को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत शिशु के जन्म की पुष्टि की। इसके बाद महिला का परिवार मृत बच्चे का शव लेकर सारनाथ थाने पहुंचा और कार्रवाई की गुहार लगाई। थाने पर सात घंटे तक इंतजार के बाद पुलिस ने आला अधिकारियों के निर्देश पर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पीड़िता मालती देवी ने पुलिस को तहरीर देकर हमलावरों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है, लेकिन अब तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।