वाराणसी
पंडित रामप्रवेश चौबे महाविद्यालय में छात्राओं में वितरित किए गए स्मार्टफोन

वाराणसी। पंडित राम प्रवेश चौबे महाविद्यालय में स्नातक तृतीय वर्ष बीए बीकॉम और बीएड के छात्र-छात्राओं को शासन द्वारा प्रदत्त स्मार्टफोन का वितरण किया गया जिसमें मुख्य अतिथि अजगरा विधायक त्रिभुवन राम रहे, मुख्य अतिथि का स्वागत महाविद्यालय के प्रबंधक सतीश चौबे एवं प्राचार्य डॉक्टर पी के दुबे ने माल्यार्पण करके किया। क्षेत्र के वरिष्ठ जनों एवं अजगरा विधायक त्रिभुवन राम का स्वागत करते हुए महाविद्यालय के प्रबंधक सतीश चौबे ने बच्चों के शैक्षिक सामाजिक व आर्थिक विकास की आवश्यकताओं को समझाते हुए कहा कि शिक्षा और तकनीक के द्वारा ही छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास संभव है प्राचार्य डॉक्टर पी के दुबे ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त अध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Continue Reading