Connect with us

वाराणसी

निर्मला सीतारमण ने सपरिवार किया काशी विश्वनाथ के दर्शन, रेल इंजन को दिखायी हरी झंडी

Published

on

वाराणसी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने परिवार के साथ काशी पहुंचीं और बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। इससे पहले उन्होंने प्रयागराज में महाकुंभ स्नान किया और अक्षयवट एवं सरस्वती कूप के दर्शन किए।

अपने वाराणसी दौरे के दौरान निर्मला सीतारमण ने क्रूज पर सवार होकर 84 घाटों का नजारा लिया और मां गंगा को प्रणाम किया। काशी विश्वनाथ मंदिर में उन्होंने भक्ति भाव से पूजा-अर्चना की और मां अन्नपूर्णा मंदिर में भी दर्शन किए। इस दौरान वह परिसर में घूमीं और भक्तों से बातचीत भी की।

वित्त मंत्री ने बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) का भी दौरा किया और वहां निर्मित 375वें विद्युत रेल इंजन WAP7 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर बरेका के महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह और प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एस.के. श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। लोको पायलट रूम में जाकर सीतारमण ने रेल इंजन की तकनीकी विशेषताओं की जानकारी भी ली।

इसके अलावा, उन्होंने बरेका में नए पर्यवेक्षक विश्राम गृह और अमृत कानन सामुदायिक पार्क का उद्घाटन किया, जहां आधुनिक सुविधाओं से युक्त विश्राम कक्ष बनाए गए हैं।

Advertisement

दर्शन और उद्घाटन कार्यक्रमों के बाद निर्मला सीतारमण वाराणसी कैंट स्टेशन पहुंचीं और वंदे भारत ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना हो गईं। उनके इस निजी दौरे में किसी आधिकारिक बैठक का आयोजन नहीं किया गया था।

अक्षयवट और महाकुंभ की भव्यता की सराहना

प्रयागराज में निर्मला सीतारमण ने संगम क्षेत्र स्थित अक्षयवट और सरस्वती कूप के दर्शन किए। उन्होंने कहा कि अक्षयवट सनातन चेतना का प्रतीक है और आध्यात्मिक ऊर्जा का स्रोत है, जहां हर युग में भक्तों ने आत्मिक शांति प्राप्त की है। महाकुंभ की भव्यता देखकर उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की प्रशंसा की और इसे भारतीय संस्कृति और परंपरा का अद्वितीय संगम बताया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa