गाजीपुर
नाली अतिक्रमण से परेशान, पीड़ित ने अधिकारियों से लगाई गुहार

गाजीपुर। ग्राम अतरौला पोस्ट जलालाबाद के निवासी कांता यादव ने अपने घर के पास स्थित नाली, जिसका गाटा संख्या 5383 और 5347 है, पर गांव के कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किए जाने की शिकायत की है। प्रार्थी ने बताया कि इस अतिक्रमण के कारण बारिश के पानी का बहाव रुक जाता है और उनके घर तथा आसपास के क्षेत्रों में गंभीर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो रही है, जिससे उन्हें रोजमर्रा की जिंदगी में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
कांता यादव ने बताया कि उन्होंने इस मामले में दो बार लेखपाल और कानूनगो की उपस्थिति में सीमांकन कराकर निशान लगवाए, लेकिन अतिक्रमण अब भी जारी है। 6 जुलाई 2025 को उन्होंने इस प्रकरण को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को डाक द्वारा प्रार्थना पत्र भेजकर संज्ञान लेने की मांग की थी। बावजूद इसके, लेखपाल और कानूनगो ने केवल आश्वासन देकर निस्तारण रिपोर्ट तैयार कर दी, लेकिन नाली की खुदाई अभी तक नहीं कराई गई।
सूत्रों के अनुसार, इस तरह की जलनिकासी की समस्याएँ सामान्य नागरिकों के जीवन और स्वच्छ वातावरण से जुड़े संवैधानिक अधिकारों (अनुच्छेद 21 और अनुच्छेद 51-A(g)) से जुड़ी मानी जाती हैं। हालांकि, प्रार्थी ने इसे अपने आवेदन में उजागर किया है, और अधिकारी मामले की समीक्षा कर रहे हैं।
इस मामले पर खंड विकास अधिकारी ने कहा, “मामला हमारे संज्ञान में है। फिलहाल खेत में फसल लगी हुई है। जैसे ही फसल कटेगी, नली का निर्माण करवा दिया जाएगा।”
कांता यादव ने बताया कि कई बार उन्होंने संबंधित अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिससे स्थानीय जलनिकासी की समस्या लगातार बनी हुई है।