अपराध
नशे में चूर कार सवारों ने मामूली विवाद में की फायरिंग, शहर भर में तलाश जारी
वाराणसी। कचहरी की ओर से वरुणा पुल के पास एक चाय की दुकान पर अर्टिगा कार सवार लोगों ने पानी मांगा। दुकानदार गोपी ने दुकान बंद होने की बात कही जिस पर अर्टिगा कार सवार भड़क गए और असलहे से फायर कर दिया। फायरिंग करते हुए नदेसर की ओर भाग निकले।

घटना की सूचना मिलते ही एडी. सीपी, टी सरवनन, एसीपी कैंट विदुष सक्सेना और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है और शहर भर में कार सवारों की तलाश हो रही है। इंस्पेक्टर कैण्ट अजय राज वर्मा ने कहा कि अपराधियों की तलाश की जा रही है। मौके पर दो गोली चलने की बात सामने आ रही है। एक गोली शटर के ऊपर और एक दीवार पर लगी है।
Continue Reading
