चन्दौली
नवयुवक जन सेवा समिति के अध्यक्ष ने नेत्रहीन बहन से बंधवाई राखी

सैयदराजा (चंदौली)। नवयुवक जन सेवा समिति के तत्वावधान में रक्षाबंधन के दिन भाई-बहन के अटूट प्यार के पर्व पर समिति के अध्यक्ष अंकित जायसवाल ने बगही स्थित वनवासी क्षेत्र की एक नेत्रहीन बहन सरोजा से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी राखी बंधवाकर पुनः 1 वर्ष के लिए उसके सभी देखभाल के खर्च उठाने का वादा किया।
समिति के अध्यक्ष ने बताया कि सरोजा जन्म से नेत्रहीन है। उसको मुंह बोली बहन बनाकर प्रत्येक वर्ष राखी बंधवाने का कार्य करते हैं और उसके सभी खर्च उठाने का वादा करते हैं। जनहित और सामाजिक कार्यों में प्रत्येक व्यक्ति को कहीं न कहीं ऐसी बहनों से राखी बंधवाकर उन्हें वादा करना चाहिए और उनकी देखभाल के लिए कुछ न कुछ सहयोग करना चाहिए। समिति के प्रत्येक सदस्य कहीं न कहीं जरूरतमंदों की सेवा में लगे रहते हैं और उनकी जरूरतों को पूरा करने के कार्य करते हैं।
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा यात्रा में वनवासी लोगों को तिरंगा वितरण किया गया तथा बच्चों को मिठाइयां बांटी गईं, जिसमें समिति के कई सदस्य उपस्थित रहे। साथ में अमन अली सहयोग के रूप में उपस्थित रहे।