गाजीपुर
नग्न अवस्था में मिला मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति, इलाज के दौरान मौत

भांवरकोल (गाजीपुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब सोशल मीडिया पर खबर तेजी से फैली कि भांवरकोल बीरपुर मोड़ से वीरपुर जाने वाले रास्ते पर करीब 100 मीटर अंदर सड़क की बाईं तरफ एक अज्ञात व्यक्ति नग्न हालत में पड़ा है। सूचना मिलते ही भांवरकोल थाना अध्यक्ष संतोष कुमार राय हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे।
मौके पर देखा गया कि लगभग 50 वर्षीय व्यक्ति नग्न अवस्था में खेत में पड़ा था और उसकी सांसें चल रही थीं। मानवता दिखाते हुए थाना अध्यक्ष ने तत्काल 108 नंबर पर कॉल कर एम्बुलेंस मंगवाई, लेकिन एम्बुलेंस करीब तीन घंटे बाद पहुंची। इस दौरान सड़क से गुजर रहे लोगों की मदद से पुलिस ने व्यक्ति को मोहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक मानसिक रूप से अस्वस्थ था और कोटवा नारायणपुर से लेकर भांवरकोल चट्टी तक घूमता रहता था। जो भी मिलता, खाकर गुजर-बसर कर लेता था। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वह कई दिनों से भूखा था। वह चिलबिल के पेड़ के नीचे सड़क किनारे ही रह रहा था। इलाज के दौरान दोपहर करीब ढाई बजे उसकी मृत्यु हो गई।