सियासत
नगर पंचायत की चेयरमैन और उनके दबंग पति पर कभी भी चल सकता है ईडी का चाबुक

बहराइच। जिले के नगर पंचायत जरवल में ED ही नहीं यूपी के राज्यपाल का कानूनी चाबुक नगर पंचायत की चेयरमैन और उनके दबंग पति पर कभी भी घूम सकता है। जरवल निकाय के पीड़ित सभासदों ने महामहिम राज्यपाल के यहां अब अपना दुखड़ा रोया है। सूत्र बता रहे है कि इस निकाय मे काफी समय से वित्तीय अनिमितता के साथ सरकारी जमीनों का बिक्री करना कर्मचारियों के वेतन पेंशन adi के अलावा बोर्ड की बैठकों में मनमानी करना, तथा कार्य से जुड़े दस्तावेज कभी भी खंघाले जा सकते है । जिसमें ई ओ खुशबू यादव ही नहीं जरवल की चेयरमैन तस्लीम बानो और उनके हिस्ट्रीशीटर पति इंतजार अहमद उर्फ मिथुन की गर्दन कभी भी नापी जा सकती है। जिसके लिए इस निकाय के 13 में सात सभासदों ने पूरी तरह से कमर भी कस लिया है।
बताते चले योगी राज्य में भी एक हिस्ट्रीशीटर निकाय में अपना ही हुक्म चलाने से बाज नहीं आ रहा। जिले के प्रशासनिक अधिकारी भी उसके दबंगई का लोहा मानते हैं। सूत्रों की माने तो नगर पंचायत जरवल की चेयरमैन तस्लीम बानो के हिस्ट्रीशीटर पति इंतजार अहमद उर्फ मिथुन का ही बाकायदा हुक्म चलता है जिसके आगे सरकारी अमला भी हमेशा सलाम ही ठोकता रहता है। जिससे परेशान होकर अब यहां के पीड़ित तेरह में से सात सभासदों ने शासन व प्रशासन के यहां रिरयाना छोड़ उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल के यहां ही नहीं ED जैसी संस्था मे शपथपूर्ण शिकायत दर्ज करवाई गई है। सभासदों ने काफी समय से चेयरमैन श्रीमती बानो के हिस्ट्रीशीटर पति इंतजार अहमद उर्फ मिथुन की दबंगई को लेकर शासन व प्रशासन को अवगत करवाया जिस पर कार्यवाही होना तो दूर उल्टे सरकारी अमला आरोप लगाने वाले सभासदो पर ही शिकंजा कसते रहे। दूसरी तरफ उक्त हिस्ट्रीशीटर की ही अधिकारियों ने पीठ थपथपाई ।
जानकारी के मुताबिक दिए गए शिकायती पत्र में सभासदों ने लिखा है कि कर्मचारियों पर अपना हुक्म चलाना हिस्ट्रीशीटर मिथुन की दिनचर्या बन चुकी है। ऑफिस में उसके हुक्म पर कोई भी टीका टिप्पणी नहीं कर सकता। अपने दबंगई पर मिथुन ने नगर की जलमग्न भूमि का बैनामा तक कर रखा है जिसकी बतौर गवाह मौजूदा चेयरमैन तस्लीम बानो ही है। इतना सब कुछ होने के बाद भी यहां हिस्ट्रीशीटर का ही दबदबा कायम रहना चर्चा का विषय बन चुका है। योगी सरकार पर भी तमाम तरह की लोग कानाफूसी कर रहे हैं।