वाराणसी
नगर निगम प्रवर्तन दल ने चलाया अतिक्रमण अभियान, वसूला जुर्माना
वाराणसी। अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार द्वारा प्राप्त निर्देश के क्रम में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा
जोनल अधिकारी दशाश्वमेघ जोन संजय तिवारी के नेतृत्व में अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव तथा उनकी टीम के साथ मिल कर पुलिस उप निरीक्षक अनंत कुमार शुक्ला तथा पुलिस QRT के सहयोग से सिगरा से रथयात्रा तक सघन अतिक्रमण अभियान चलाते हुए घोषणा कर सभी दुकानदारों का अतिक्रमित सामान हटवा कर पूरे इलाके की सड़क और पटरी खाली करवाया गया l पिशाच मोचन स्थित रमाकान्त कालोनी से प्राप्त शिकायत (कॉलोनी में स्थित अलायन्स अस्पताल संचालक द्वारा गेट के बाहर जनरेटर रख मार्ग अवरुद्ध करने के सम्बंध में ) को निस्तारित करते हुए अस्पताल संचालक द्वारा लिखित आग्रह पर उन्हें 03 दिनों का समय दिया गया l जोनल अधिकारी दशाश्वमेघ जोन संजय तिवारी के नेतृत्व में पिशाच मोचन क्षेत्र में मेन रोड पर अतिक्रमण किये हुये दुकान दारों का रोड पर रखा हुआ सामान हटाने हेतु घोषणा कर सर्व साधारण को सूचित किया गया l
अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार द्वारा प्राप्त निर्देश का अनुपालन करते हुए रथ यात्रा से लक्सा होते हुए गिरिजाघर चौराहा, गोदौलिया से मैदागिन तक घोषणा कर सभी दुकानदारों का अतिक्रमित सामान हटवा कर मार्ग खाली करवाया गया l
उपरोक्त पूरे अभियान के दौरान अत्याधिक अतिक्रमण किए हुए दुकानदारों का अतिक्रमित सामान हटवा कर जुर्माना भी किया गया l कुल जुर्माना राशि :- अतिक्रमण – रू. 1,300, प्लास्टिक, कुल योग – रू. 1,300 वसूला गया।
