वाराणसी
नगर निगम प्रवर्तन दल ने चलाया अतिक्रमण अभियान
वाराणसी। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा पारित आदेश के क्रम में अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार के निर्देशानुसार अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार द्वारा प्राप्त निर्देश के क्रम में जोनल अधिकारी दशाश्वमेघ जोन संजय तिवारी तथा जोनल अधिकारी भेलूपुर जोन जितेन्द्र आनंद के नेतृत्व में प्रवर्तन दल प्रभारी अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव तथा उनकी टीम के साथ यातायात पुलिस उप निरीक्षक देवा नंद बरनवाल, पुलिस उप निरीक्षक बसंत कुमार, पुलिस QRT, थाना प्रभारी भेलूपुर थाना तथा थाना प्रभारी लंका थाना और पुलिस प्रशासन के सहयोग से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर सिगरा से सिगरा चौराहा, कुबेर काम्प्लेक्स, रथयात्रा चौराहा, गुरुबाग, कामाक्षा, भेलूपुर, चेतमनी चौराहा, दुर्गा कुंड, मानस मंदिर, संत रविदास गेट से बी.एछ.यू. तक सघन अतिक्रमण अभियान चलाया गया जिसके मुख्य बिंदु निम्नलिखित है :-
पूरे मार्ग में सड़क और पटरी पर अवैध रूप से मार्ग अवरुद्ध कर वेंडिंग कर रहे वेंडरों को हटवा कर नजदीकी वेंडिंग जोन में भेजा गया l पूरे मार्ग में घोषणा कर सभी दुकानदारों का अतिक्रमित सामान सड़क और पटरी से हटवा कर सड़क और पटरी खाली करवाया गया l उपरोक्त पूरे मार्ग में सड़क किनारे जितने दुकानों के आगे एक से अधिक साईंन बोर्ड लगाया हुआ था सभी को व्यक्तिगत रूप से और सार्वजनिक घोषणा कर अतिरिक्त साईंन बोर्ड को हटा लिया गयाI टिन शेड लगाये हए दुकानदारों को भी व्यक्तिगत रूप से और सार्वजनिक घोषणा कर के सूचित किया गया और उसे स्वत: से हटा लेने के लिये एक दिन का वक्त दिया गयाI उपरोक्त पूरे अभियान के दौरान लावारिस हालत में सड़क और पटरी पर रखे हर ठेले और काउंटर लगभग 02 गाड़ी से अधिक सामान जब्त कर लिया गयाI
