वाराणसी
नगर निगम के नव सम्मिलित क्षेत्रों में सीवर, पेयजल आपूर्ति हेतु जलनिगम द्वारा अमृत 2.0 योजना में प्रस्ताव भेजा गया
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। महाप्रबन्धक, जलकल ने बताया कि मढ़ौली, फुलवरिया, संदहां, तरना, सीरगोवर्धनपुर, रमदत्तपुर, लेढूपुर, लोहता, कंदवाँ, लालपुर, मीरापुर बसहीं, सुसुवाही, पिसौर, सलारपुर व रमरेपुर नगर निगम सीमा के नव सम्मिलित क्षेत्र मे आते हैं। इन क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति से पूर्ण रूप से आच्छादन हेतु उ०प्र० जलनिगम द्वारा अमृत 2.0 योजना में प्रस्ताव बनाकर प्रेषित किया गया है। स्वीकृति के उपरान्त पेयजल परियोजना का कार्य कराया जायेगा। जिससे नव सम्मिलित क्षेत्र पेयजल से पूर्ण रूप से आच्छादित हो जायेंगे।
वर्तमान मे इन क्षेत्रों में पूर्व से एकल एवं ग्राम समूह पेयजल योजना अधिष्ठापित एवं संचालित है। जिसके माध्यम से सम्बन्धित क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति की जाती है। उन्होंने यह भी बताया कि तुलसीपुर, ककरमत्ता, बिरदोपुर, भेलूपुर, शिवाला, घसियारीटोला, पितरकुण्डा, वरूणापार, रामापुरा इत्यादि क्षेत्रो मे सीवर सफाई एवं पेयजल पाइप
लाइनों के लीकेज मरम्मत का कार्य नियमित रूप से कराया जाता है तथा नगर निगम सीमा में नव सम्मिलित क्षेत्र सूजाबाद, छित्तूपुर, शिवदासपुर, सलारपुर, मण्डुआडीह आदि क्षेत्रों में सीवर एवं पेयजल योजना के कार्य हेतु अमृत 2.0 योजना में प्रस्ताव बनाकर सम्मिलित किया गया है। स्वीकृति उपरान्त अधिष्ठापन का कार्य करा दिया जायेगा। वर्तमान मे सीवर ओवरफ्लो एवं पाइप लाइन लीकेज की शिकायत प्राप्त होते ही निस्तारण का कार्य कराया जाता है।
Continue Reading
