वाराणसी
नगर आयुक्त ने किया वेस्ट टू इनर्जी प्लाण्ट का निरीक्षण
वाराणसी। नगर आयुक्त ने आज अपने मातहत अधिकारियों के साथ कज्जाकपुरा आई0डी0एच0 परिसर स्थित संचालित डी-सेन्ट्रलाइज्ड वेस्ट टू इनर्जी प्लाण्ट का निरीक्षण किया गया, जहाॅ पर घरों से निकलने वाले आग्रेनिक कूड़े से विद्युत उत्पादन किया जा रहा है। निरीक्षण में पाया गया कि प्लांण्ट परिसर की बाउंड्री में गेट नही लगा हुआ है। निर्देशित किया गया कि तत्काल गेट लगाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाय, जिससे आस-पास के जानवर एवं अनाधिकृत व्यक्तियों का आवागमन रोका जा सके तथा सुरक्षा बनी रहे। प्लाण्ट पर जाने वाले रास्ते की मरम्मत कराने एवं इन्टरलाकिंग लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि प्लाण्ट की क्षमता 5 टन की है, इस सम्बन्ध में मे0 वाराणसी वेस्ट सोल्यूशन के प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन पर्याप्त मात्रा में आग्रेनिक वेस्ट की उपलब्धता करायी जाय, जिससे प्लाण्ट पूरी क्षमता के साथ चलाया जा सके। नगर आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि प्लाण्ट से पैदा होने वाले विद्युत का उपयोग जोनल कार्यालय आदमपुर द्वारा किया जाय। स्लरी से जो बायो कम्पोस्ट बनाया जा रहा है, उसके उपयोग हेतु परिसर में एक बड़ा टैंक बनाकर इसका समुचित मात्रा में उपयोग किये जाने एवं जैविक खाद को उद्यान विभाग द्वारा उद्यानों/ पार्को में उपयोग किये जाने हेतु उद्यान अधीक्षक से सम्पर्क किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। नगर आयुक्त द्वारा मशीनों का निरीक्षण किया गया तथा निर्देशित किया गया कि प्रत्येक तीन माह में मशीनों की नियमित रूप से मरम्मत एवं देख-रेख किया जाय, जिससे प्लाण्ट पूरी क्षमता के साथ क्रियाशील रहे। क्षेत्रीय स्वास्थ्य निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि परिसर की प्रतिदिन साफ-सफाई करायी जाय। निरीक्षण में पाया गया कि वेस्ट टू एनर्जी प्लाण्ट में तैनात दो कर्मचारी तैनात हैं, इन कर्मचारियों के द्वारा कार्य किया जा रहा है कि नही इस सम्बन्ध में प्रतिदिन लागबुक मेंटेन किया जाय तथा प्लाण्ट में कितनी गाड़ियाॅ आती है इसकी मानिटरिंग की जाय। प्लाण्ट में जहाॅ कर्मचारी बैठते हैं, वहाॅ पर केबिन बनाये जाने के साथ-साथ साफ सफाई कराने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त के अतिरिक्त प्लांट परिसर में पानी की आवश्यकता को देखते हुए वाटर सप्लाई की व्यवस्था कराए जानें हेतु निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त दुष्यन्त कुमार मौर्य, अधिशासी अभियन्ता (वि0याॅ0) अजय कुमार राम इत्यादि उपस्थित थे।
