जौनपुर
नकाबपोश बदमाशों ने बाइक सवार युवक पर किया हमला, मुकदमा दर्ज
जौनपुर। केराकत क्षेत्र के अइलियां गांव के निवासी विशाल ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि शुक्रवार की शाम वह अपनी बाइक से अकबरपुर गांव से घर लौट रहे थे। इसी दौरान तीन नकाबपोश अज्ञात बदमाशों ने उनका पीछा करना शुरू किया। पनिहर नहर की पुलिया के पास बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक करने की कोशिश की।
जब बदमाश नाकाम रहे तो उन्होंने पीछे से युवक की बाइक को धक्का मार दिया जिससे वह सड़क पर गिर गए। इसके बाद हुए विवाद में बदमाशों ने उन पर हमला किया और घायल कर दिया और उनकी बाइक की चाबी छीनकर फेंक दी।
इस घटना के संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय ने बताया कि यह मामला आपसी विवाद से जुड़ा प्रतीत होता है। पीड़ित की शिकायत के आधार पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।