Connect with us

चन्दौली

धान रोपाई से पहले किसानों की समस्याओं पर कलेक्ट्रेट में आपात बैठक, डीएम ने दिए सख्त निर्देश

Published

on

किसानों की शिकायत पर हरकत में प्रशासन, विद्युत और सिंचाई अधिकारियों को डीएम की फटकार

नहरों में पानी की कमी और बिजली संकट पर जिलाधिकारी सख्त, अधिकारियों को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

चंदौली। विगत 23 जुलाई को आयोजित किसान दिवस एवं सिंचाई बंधु की संयुक्त बैठक में किसानों द्वारा उठाई गई समस्याओं के समाधान हेतु 25 जुलाई को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में विशेष समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में किसानों की मुख्य शिकायतें नहरों में टेल तक पानी न पहुंचने और विद्युत आपूर्ति बाधित रहने के कारण पंपों के संचालन में आ रही दिक्कतों को लेकर थीं।

जिलाधिकारी ने बताया कि किसान दिवस में प्राप्त समस्याओं को गंभीरता से लिया गया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया था कि वे स्वयं अपनी टीम के साथ स्थलीय निरीक्षण करें और समाधान की स्थिति से दो दिन के भीतर अवगत कराएं। बैठक में उपस्थित अधिशासी अभियंता बंधी प्रखंड और अन्य अधिकारियों ने बताया कि चकिया और नौगढ़ क्षेत्र में पानी की उपलब्धता सामान्य है, जबकि दिग्घी माइनर में अवैध अतिक्रमण की पहचान कर संबंधित लोगों को नोटिस जारी की गई है। वाजिदपुर और धामिन माइनर में पानी टेल तक पहुंच रहा है।

हालांकि जिलाधिकारी ने नौगढ़ क्षेत्र में अभी भी पानी की कमी की स्थिति पर चिंता जताई और अधिशासी अभियंता चंद्रप्रभा को निर्देशित किया कि नहरों को पूरी क्षमता से चलाने का प्रस्ताव तैयार किया जाए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि जहां-जहां किसान अभी पानी से वंचित हैं, वहां प्राथमिकता पर जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

Advertisement

बैठक में अधिशासी अभियंता लघु डाल नहर प्रखंड ने बताया कि बलुआ और कुण्डाकला पंप कैनाल पर विद्युत आपूर्ति बाधित होने से पंप संचालन ठप है, वहीं ककरैत पंप नहर का ट्रांसफार्मर जल चुका है और नेवाजगंज में भी विद्युत आपूर्ति रुकी हुई है। सकलडीहा और चंदौली क्षेत्र में 89 ट्यूबवेल लो वोल्टेज के कारण संचालन में बाधित हो रहे हैं। जिलाधिकारी ने विद्युत वितरण खंड-3 के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि सभी फॉल्ट को शीघ्र ठीक कराएं और ककरैत पंप नहर का ट्रांसफार्मर तत्काल बदला जाए। उन्होंने सहायक अभियंता (वर्कशॉप) को स्पष्ट निर्देश दिए कि ट्रांसफार्मर जलने की सूचना मिलने के 24 घंटे के भीतर नया ट्रांसफार्मर लगाना सुनिश्चित किया जाए।

जिलाधिकारी ने सिंचाई और विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन राजकीय नलकूपों पर लो वोल्टेज की समस्या रही है, वहां संबंधित विभागों के अवर अभियंता संयुक्त निरीक्षण कर AVAR (ऑटो वोल्टेज रेगुलेटर) लगाने की योजना तैयार करें, जिससे भविष्य में किसानों को परेशानी न हो।

बैठक के अंत में जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने स्पष्ट किया कि आगामी 15 दिन धान की रोपाई के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। ऐसे में सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में मौजूद रहकर विभागीय समन्वय के साथ किसानों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पिक सीजन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page