वाराणसी
द शोतोकान रियूक्यू कराटे फेडरेशन इंडिया के द्वारा ट्रेनिंग व ब्लैक बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा का हुआ आयोजन
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: द शोतोकान रियूक्यू कराटे फेडरेशन इंडिया के द्वारा ट्रेनिंग व ब्लैक बेल्ट ग्रेडिंग (परीक्षा) 25 जून 2023 को सम्राट कराटे एकेडमी सारनाथ वाराणसी में आयोजित किया गया था
परीक्षा में उत्तीर्ण खिलाड़ियों के नाम
प्रिंस आशीष,कृष्णा भारद्वाज,निखिल रत्न जैसल,जितेंद्र गौड़ नीरज कनौजिया,वैष्णवी भारद्वाज,शालिनी भारद्वाज ब्लैक बेल्ट शोदान डिप्लोमा सर्टिफिकेट की परीक्षा पास किए
सिहान आशीष भारद्वाज मुख्य प्रशिक्षक अध्यक्ष द सोतोकान रियूक्यू कराटे फेडरेशन इंडिया ने उत्तीर्ण खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट वितरण किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की
कार्यक्रम के अवसर पर फेडरेशन के महासचिव दिनेश भारद्वाज तथा सीनियर प्रशिक्षक सेंसई दिलीप भारद्वाज राधेश्याम गुप्ता अनिल मौर्या मनीष कुमार मौर्या दिनेश मौर्या धनंजय पाठक प्रिंस गौतम सर्वजीत सोनकर इत्यादि खेल प्रेमी उपस्थित थे| यह जानकारी फेडरेशन के महासचिव दिनेश भारद्वाज ने दी|
