मनोरंजन
‘दो पत्ती’ का ट्रेलर रिलीज, डबल रोल में दिखेंगीं कृति सेनन, सीता-गीता के झोल में घूमा काजोल का दिमाग
पुलिस का किरदार निभाने के लिए अजय देवगन से ली प्रेरणा : काजोल
मुंबई। काजोल, कृति सेनन और शहीर शेख की फिल्म ‘दो पत्ती’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच पहले से बढ़ी हुई उत्सुकता को और भी बढ़ा रहा है। इससे पहले रिलीज हुए पोस्टर और टीजर ने काफी हलचल मचाई थी और अब इस नए ट्रेलर ने कहानी के रहस्यमय ट्विस्ट और टर्न्स से सभी का ध्यान खींच लिया है। शशांक चतुर्वेदी द्वारा निर्देशित और कनिका ढिल्लों की लिखी इस फिल्म के 2 मिनट 36 सेकंड के ट्रेलर ने दर्शकों को पूरी तरह से बांध लिया है।
ट्रेलर की शुरुआत शहीर शेख के किरदार ध्रुव सूद से होती है, जिनसे काजोल, जो एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं, मर्डर केस की पूछताछ करती हैं। इस फिल्म में कृति सेनन का डबल रोल देखने को मिलेगा, जिसमें एक किरदार सीधी-सादी है जबकि दूसरा मानसिक रूप से अस्थिर। उनके किरदार की वजह से शहीर का पात्र जेल पहुंच जाता है और कहानी में रहस्य और रोमांच की परतें जुड़ जाती हैं।
इस फिल्म को प्रोड्यूस भी कृति सेनन ने किया है। पहाड़ी क्षेत्रों में शूट की गई यह क्राइम-थ्रिलर कहानी 25 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है। शहीर और कृति के बीच के कुछ स्टीमी सीन भी दर्शकों को रोमांचित करने वाले हैं। ट्रेलर लॉन्च के दौरान काजोल ने खुलासा किया कि उन्होंने पुलिस का किरदार निभाने के लिए अजय देवगन से मार्गदर्शन लिया था, क्योंकि यह उनका पहला ऐसा रोल है।