Connect with us

गोरखपुर

दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, दर्जनों लोग गिरफ्तार

Published

on

गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र के पल्हइपार बाबू गांव में बारात के दौरान शुरू हुआ विवाद शुक्रवार को बड़े संघर्ष में बदल गया। दो पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों, रॉड और ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हालात नियंत्रित करते हुए लगभग 30 लोगों को हिरासत में लिया।

खजनी थाना क्षेत्र के पल्हइपार बाबू गांव में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे, रॉड और ईंट-पत्थर चले। हालात तब इतने बिगड़ गए कि पूरे गांव में तनाव फैल गया। सूचना मिलते ही खजनी पुलिस भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों की ओर से शामिल महिलाओं सहित करीब 30 लोगों को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

बारात से शुरू हुआ विवाद बना बड़ा बवाल
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते दिनों पल्हइपार बाबू गांव से पादरी बाजार के मोहना पुर में बारात गई थी। वहीं किसी बात को लेकर वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि शेषपाल और पूर्व प्रधान जय प्रकाश चौरसिया के ड्राइवर के बीच कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि बारात में ही दोनों ओर से हाथापाई हुई और मामला रंजिश में बदल गया।

सूत्रों के मुताबिक, घटना के अगले दिन गुरुवार की शाम को जयप्रकाश चौरसिया का चालक कुछ लोगों के साथ शेषपाल के घर पहुंच गया, जहां फिर से तनावपूर्ण माहौल बना और दोनों ओर से तेज बहस और धक्का-मुक्की हुई। इसी विवाद की चिंगारी आज सुबह एक बार फिर भड़क गई।

लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर और हवाई फायरिंग की चर्चा
शुक्रवार को दोनों पक्षों के आमने-सामने आते ही स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों, रॉड और ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। कई लोगों के घायल होने की सूचना सामने आई है। मौके पर मौजूद ग्रामीणों का दावा है कि संघर्ष के दौरान हवाई फायरिंग की आवाज भी सुनी गई, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि पुलिस द्वारा नहीं की गई है।

Advertisement

पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही खजनी थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया। भीड़ को तितर-बितर करने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के लगभग 30 लोगों को पकड़कर पूछताछ के लिए थाने ले आई। गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि स्थिति दोबारा न बिगड़े।

घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत और तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। घायल लोगों का उपचार स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। खजनी थाना क्षेत्र के इस विवाद ने एक बार फिर ग्रामीण राजनीति और आपसी रंजिश के खतरनाक रूप को उजागर किया है। प्रभारी निरीक्षक जयंत सिंह ने आश्वासन दिया है कि जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दोनों पक्षों से कुछ लोगों को पकड़ कर विधिक कार्यवाई की जा रही है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page