वाराणसी
दो दिवसीय दौरे पर 4 फरवरी को वाराणसी पहुंचेंगे सूबे के मुखिया
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर 4 फरवरी को वाराणसी पहुंच रहे हैं उनके आगमन को देखते हुए जिलाधिकारी ने गुरुवार को सभी विभागों को जिम्मेदारी सौंप दी है सीएम योगी विकास परियोजनाओं कानून व्यवस्था की समीक्षा करने के अलावा जी-20 की तैयारियों की भी समीक्षा करेंगे 4 फरवरी की शाम दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे वह 5 फरवरी को सीरगोवर्धन (लंका) स्थित संत रविदास की जन्म स्थली पहुंचकर दर्शन पूजन करेंगे एवं लंगर छकेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री जी-20 की तैयारियों की समीक्षा करेंगे एवं वाराणसी के विकास कार्यों की हकीकत जानने के लिए स्थलीय निरीक्षण भी कर सकते हैं साथ ही टेंट सिटी की व्यवस्था भी देख सकते हैं मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला तैयारियों में लग गया है।
