मऊ
दोहरीघाट में पुल के नीचे मिला युवती का शव, जांच में जुटी पुलिस
मऊ। दोहरीघाट थाना क्षेत्र के नईबाजार में सरयू नदी पर बन रहे वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पुल के नीचे सोमवार की सुबह एक युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने टहलते समय पुल के नीचे रेतीली जमीन पर लगभग 25 वर्षीय युवती का शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।थानाध्यक्ष प्रमेन्द्र कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कोशिश शुरू की। युवती लाल रंग का स्वेटर और नीली जींस पहने हुई थी।
हालांकि काफी प्रयासों के बावजूद उसकी पहचान नहीं हो सकी। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि युवती के शरीर पर किसी भी तरह की चोट के निशान नहीं मिले हैं। पहचान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Continue Reading
