खेल
दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम का शर्मनाक प्रदर्शन
पुणे। भारतीय टीम का न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भी निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। पुणे टेस्ट की पहली पारी में भारत मात्र 156 रन पर ऑलआउट हो गई, जिससे टीम पहली पारी के बाद 103 रन से पिछड़ गई है।
मैच के दूसरे दिन 16/1 के स्कोर से अपनी पारी की शुरुआत करने वाली टीम इंडिया 140 रन जोड़ने में 9 विकेट गंवा बैठी। रवींद्र जडेजा ने भारतीय पारी में सर्वाधिक 38 रन बनाए, जबकि जायसवाल और शुभमन गिल ने 30-30 रनों का योगदान दिया। न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर की शानदार गेंदबाजी ने भारतीय बल्लेबाजों को संघर्ष में ला दिया। सैंटनर ने घातक प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट झटके, जिससे भारतीय बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।
न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 259 रन बनाए थे, और अब दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 50 रन बनाकर 200 रनों से ज्यादा की बढ़त हासिल कर ली है। भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने डेवोन कॉन्वे का महत्वपूर्ण विकेट लिया।
सीरीज में पहले ही 0-1 से पिछड़ रही टीम इंडिया की स्थिति अब और भी कठिन हो गई है। इस मैच को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि भारतीय टीम को सीरीज हार का सामना करना पड़ सकता है।