Connect with us

अपराध

दिव्यांग बेटी को जहर देकर मारने के बाद पिता ने की खुदकुशी

Published

on

आगरा में गुरुवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जिसमें एक पिता ने अपनी दिव्यांग बेटी को जहर देकर उसकी हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार सुबह जब उनका बड़ा बेटा चाय पीने के लिए कमरे में गया तो यह डरावना मंजर सामने आया।

कमरे में उसकी बहन की लाश पड़ी थी और उसके मुंह से झाग निकल रहा था। पिता का शव किचन में पंखे से लटका हुआ था। बेटे ने शोर मचाया और मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे।

उन्होंने शव को नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और साक्ष्य एकत्र किए। चंद्र प्रकाश की 14 वर्षीय बेटी खुशी जन्म से दिव्यांग थी। तीन साल पहले उनकी पत्नी रेखा का निधन हुआ था और उसके बाद से वह अकेले ही अपनी बेटी की देखभाल कर रहे थे।

एक साल पहले उन्होंने दिल्ली की सुनीता से दूसरी शादी की थी, लेकिन दोनों के बीच आपस में विवाद रहते थे जिससे घर में तनाव था। सुनीता की वजह से घर में तनाव की स्थिति बनी रहती थी और बेटी भी इस तनाव से प्रभावित थी।

चंद्र प्रकाश की पहली पत्नी के भाई ने बताया कि उसने अपने जीजा को दूसरी शादी करने से मना किया था लेकिन जीजा ने उसकी बात नहीं मानी।

Advertisement

लोगों का यह भी कहना था कि चंद्र प्रकाश की दूसरी पत्नी सुनीता के साथ भी कुछ समस्याएं थीं जिसके कारण घर में हमेशा कलह रहती थी। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है और इस मामले में कोई भी जानकारी सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa