अपराध
दिल्ली में छापेमारी के दौरान ईडी टीम पर हमला, एफआईआर दर्ज
नई दिल्ली। राजधानी के बिजवासन इलाके में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पर छापेमारी के दौरान हमला किए जाने की खबर सामने आई है। यह घटना उस समय हुई जब ED की टीम साइबर धोखाधड़ी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच के सिलसिले में वहां पहुंची थी।
जानकारी के अनुसार, यह मामला पीपीपीवाईएल साइबर ऐप धोखाधड़ी से जुड़ा हुआ है। छापेमारी के दौरान कथित तौर पर आरोपियों, जिनमें अशोक शर्मा और उनके भाई शामिल हैं, ने ईडी टीम पर हमला कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि घटना के तुरंत बाद जांच एजेंसी ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया और इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है और आगे की जांच जारी है।
गौरतलब है कि पीपीपीवाईएल साइबर ऐप मामले में करोड़ों रुपये के साइबर धोखाधड़ी की आशंका जताई जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय इस मामले में लंबे समय से जांच कर रही है और कथित आरोपियों पर मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए अवैध धन को छुपाने का आरोप है। जांच एजेंसी ने इस हमले को गंभीरता से लिया है और इसमें शामिल सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
