वाराणसी
दालमंडी में 20 लाख के बकाये पर 22 घरों की कटी बिजली
वाराणसी। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से जुड़े दालमंडी सड़क चौड़ीकरण परियोजना के अंतर्गत प्रशासन ने बकायेदारों पर शिकंजा कस दिया है। बिजली विभाग ने दालमंडी क्षेत्र में बकाया वसूली अभियान चलाते हुए कुल 22 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काट दिए। इन सभी पर करीब 20 लाख रुपये का बकाया था, जिनमें से अब तक केवल एक लाख रुपये की वसूली हो सकी है।
बकायेदारों में मुआवजा मिलने को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है, जिसके कारण कई उपभोक्ता बिजली बिल का भुगतान नहीं कर रहे थे। इस पर विभाग ने सख्ती दिखाते हुए करीब पांच करोड़ रुपये की वसूली का लक्ष्य तय किया है। कुल 270 बकायेदारों को नोटिस भेजे जा चुके हैं। अब भुगतान न करने वालों के खिलाफ कनेक्शन काटने और जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जा रही है।
अधिशासी अभियंता सौरभ झा के नेतृत्व में नगरीय विद्युत वितरण खंड चौकाघाट की टीम ने मौके पर पहुंचकर मकानों की जांच की और बकाया पाए जाने पर तत्काल कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू कर दी। इस अभियान के चलते इलाके में हड़कंप मच गया है। कई घरों में अंधेरा छा गया, जबकि कुछ लोगों ने मौके पर ही बकाया चुकाकर बिजली बहाल कराई।
विभागीय अधिकारियों के अनुसार, अधिकतर बकाया रिहायशी कनेक्शनों से जुड़ा हुआ है। सौरभ झा ने बताया कि विभाग का उद्देश्य उपभोक्ताओं को चेतावनी देना है। उन्होंने कहा कि “हम बार-बार नोटिस देकर उपभोक्ताओं को मौका देते हैं। जब वे भुगतान नहीं करते, तभी कनेक्शन काटना पड़ता है। हमारा लक्ष्य बकाया वसूली के साथ-साथ नए कनेक्शन की प्रक्रिया को भी सरल बनाना है।”
