Connect with us

चन्दौली

दवा व्यापारी के हत्यारे का अब तक नहीं मिला सुराग, व्यापारियों ने बाजार बंद कर निकाला विरोध जुलूस

Published

on

एसडीएम-सीओ ने मांगा 72 घंटे का समय, पुलिस की आठ टीमें तलाश में जुटीं

चंदौली। जनपद में अपराधियों व तस्करों सहित अन्य अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा ऑपरेशन के तहत जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगाया गया। लेकिन पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाया गया ऑपरेशन त्रिनेत्र जनपद में फेल साबित हो गया। अपराधिक घटनाएं आए दिन घटित होने से लोगों में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर सवालिया निशान खड़ा हो गया है।

बताते चलें कि जनपद चंदौली का मिनी महानगर, अति व्यस्ततम बाजार पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में मंगलवार की रात्रि में दवा कारोबारी रोहिताश पाल उर्फ रोमी की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद हत्यारे पैदल ही मौके से फरार हो गए। जानकारी होने पर परिजनों में चीख-पुकार मच गई।

दवा व्यापारी की फाइल फोटो

घटना की सूचना मिलते ही व्यापारियों में आक्रोश पनप गया। व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरि के नेतृत्व में गुरुवार को मिनी महानगर के व्यापारियों ने स्वेच्छा से अपनी-अपनी दुकानें बंद कर घटनास्थल पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही मृतक रोहिताश पाल उर्फ रोमी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

Advertisement

बताते चलें कि जिला अध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरि ने व्यापारियों से अपील की कि सभी लोग सुरक्षा के साथ अपनी दुकानें बंद कर शांतिपूर्वक घटना का विरोध करें। जिलाध्यक्ष की अपील पर व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं। रोहिताश पाल की गोली मारकर हत्या की घटना को लेकर मुगलसराय के व्यापारियों में खासा आक्रोश है। व्यापारियों ने जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरि के नेतृत्व में गुरुवार को नगर में जुलूस निकालकर दुकानें बंद कराईं। इस दौरान रोकने पर पुलिस से नोकझोंक भी हुई। बंदी के आह्वान के चलते नगर के समस्त मेडिकल स्टोर के साथ ही अधिकांश दुकानें बंद रहीं।

जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरि ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा व्यापारियों की सुरक्षा का दावा किया जाता है, वहीं दूसरी तरफ जनपद चंदौली में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली को लेकर व्यापारियों में आक्रोश है। श्री अग्रहरि ने अपराधियों को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने की मांग की। कहा कि यदि अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित नहीं की गई तो पूरे जनपद के व्यापारी आंदोलन करने को विवश होंगे। उन्होंने कहा कि मृतक रोहिताश पाल के परिजनों के साथ पूरा व्यापार मंडल खड़ा है। नगर भ्रमण करते हुए व्यापारियों का समूह घटनास्थल पर पहुंचकर शांतिपूर्वक विरोध प्रकट किया। मृतक के परिजनों के प्रति जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरि ने शोक संवेदना प्रकट की।

बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने घटना में शामिल अपराधियों के फुल एनकाउंटर की मांग की। आक्रोशित व्यापारियों ने पुलिस की लचर कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा किया। उनका कहना रहा कि पुलिस की सुस्ती की वजह से ही यह घटना घटित हुई है। अपराधी घटना को अंजाम देकर पैदल ही भाग गए। घटना के 48 घंटे बीत जाने के बावजूद पुलिस उनको पकड़ नहीं सकी। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। इससे नगरवासी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

मौके पर पहुंचे एसडीएम अनुपम मिश्रा व सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने व्यापारियों से कुछ और समय की माँग की। कहा कि पुलिस की आठ टीमें लगी हुई हैं। अपराधियों को 72 घंटे में ढूंढकर गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

Advertisement

इस मौके पर मंसूर आलम, रामकिशोर पोद्दार, अशोक केशरी, राजकुमार जायसवाल, सतीश जिंदल, शम्भू गुप्ता, आशु, अमित जायसवाल, आशीष गुप्ता, अर्शी सलाम, भरत अग्रहरि, इरशाद बबलू, शैलेन्द्र गुप्ता, आलोक जायसवाल, शुभम केशरी, देशदीप मित्तल, महमूद आलम, सतीश सेठ आका, गुरदीप सिंह, अजहर खान, सत्यप्रकाश वर्मा, अरविंद वर्मा, राजीव विश्वकर्मा, विजय गुप्ता, चंद्रशेखर सिंह, अंकित जायसवाल सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page