Connect with us

चन्दौली

दवा कारोबारी की गोली मारकर हत्या, व्यापारियों में आक्रोश

Published

on

चंदौली। एक तरफ एसपी आदित्य लांग्हे जनपद में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने को लेकर लगातार निर्देश दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ मंगलवार की रात अज्ञात बदमाशों ने मुगलसराय के सबसे व्यस्ततम इलाके में दुस्साहसिक घटना को अंजाम दे दिया। अपराधियों ने नगर के बड़े दवा व्यवसायी रोहितास पाल उर्फ रोमी (45) की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद बदमाश पैदल ही धर्मशाला रोड की ओर भाग गए। दुकान के एक कर्मचारी ने कुछ देर तक हमलावर का पीछा भी किया, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सका। घटना की सूचना मिलते ही नगर में हड़कंप मच गया।

दवा व्यापारी रोहितास पाल उर्फ रोमी

घटना की सूचना मिलते ही जनपद के दवा कारोबारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया। व्यापारियों ने बुधवार की प्रातः अपनी-अपनी दुकानें बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। नगर पंचायत स्थित मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद यादव के नेतृत्व में दवा कारोबारियों ने अपनी-अपनी दुकान बंद रखी। तत्पश्चात नगर पंचायत स्थित एक दवा प्रतिष्ठान पर उपस्थित होकर शोक सभा कर मृत दवा कारोबारी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

अध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा कि दवा कारोबारी रोहितास पाल उर्फ रोमी की हत्या किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। पुलिस प्रशासन हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी कर परिजनों को न्याय दिलाए। उपाध्यक्ष आशीष जायसवाल ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा की। कहा कि अपराधियों ने जघन्य घटना को अंजाम देकर कानून-व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है।

महामंत्री अशोक गुप्ता ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार आम जन सहित व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर लगातार निर्देश दे रही है। इसके बाद भी हौसला बुलंद अपराधियों ने घटना को अंजाम देकर जिला प्रशासन को खुली चुनौती दी है। श्री गुप्ता ने घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की।

संगठन मंत्री भोला सिंह ने कहा कि जनपद में आए दिन व्यापारियों के साथ मारपीट, हत्या जैसी घटनाएं घटित हो रही हैं। शासन-प्रशासन द्वारा व्यापारियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया जाता है, लेकिन दवा कारोबारी की हत्या से जनपद के व्यापारियों में भय व्याप्त है। श्री सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर ठोस कार्रवाई करे। घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाए।

Advertisement

संगठन के लोगों ने चेतावनी दी कि यदि घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी शीघ्र नहीं की गई तो जनपद के मेडिकल व्यवसायी अनिश्चितकालीन हड़ताल कर विरोध प्रदर्शन करने को विवश होंगे। नगर पंचायत के सभी दवा व्यापारियों ने पूरे दिन अपनी दुकान बंद कर घटना का विरोध किया। इस मौके पर आनंद मिश्रा, राजू, दिग्विजय सिंह, रवि शंकर, धर्मेंद्र, मनोज, सुनील, संदीप, अशोक, दीपक, गोविंद, राकेश गुप्ता, शमीम, नंदलाल पांडेय, रमेश, पारस, शिवाशिष सहित बड़ी संख्या में दवा कारोबारी उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page