अपराध
दरोगा ने अपनी पत्नी को बताया लुटेरी, 10 खातों में करोड़ों का ट्रांजेक्शन

पति का आरोप – पहले भी तीन शादियां कर चुकी हैं महिला
कानपुर के ग्वालटोली थाने में तैनात दरोगा आदित्य कुमार लोचव ने अपनी पत्नी दिव्यांशी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आदित्य का कहना है कि शादी के बाद उसे अपनी पत्नी पर शक होने लगा। जब वह घर आता था तो दिव्यांशी अपने मोबाइल से सभी यूपीआई एप डिलीट कर देती थी लेकिन जब आदित्य ड्यूटी पर जाता तो वह ऑनलाइन पैसे मांगने लगती।
आदित्य ने एक दिन दिव्यांशी का मोबाइल चेक किया तो उसे कई खातों में करोड़ों रुपये का ट्रांजैक्शन मिला। इस बात पर जब उसने उससे सवाल किया, तो वह झगड़ा कर मायके भाग गई। आदित्य ने बताया कि दिव्यांशी ने इससे पहले भी दो शादियां की थीं और उसने उनके खिलाफ मुकदमे भी दर्ज कराए थे।
इसके बाद आदित्य ने अपनी पत्नी के बारे में जांच की और कई दस्तावेज जुटाए जिसमें दिव्यांशी के पहले पति और अन्य मामलों का भी खुलासा हुआ। आदित्य ने बताया कि दिव्यांशी ने पहले मेरठ के एक दरोगा प्रेमराज पुष्कर से शादी की थी, लेकिन बाद में उसने उन पर झूठे आरोप लगाए और फिर पलट गई।
आदित्य ने जब इसके बारे में पुलिस कमिश्नर से शिकायत की तो दिव्यांशी ने उन्हें ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया और 1 करोड़ रुपये की मांग की। जब आदित्य ने उसकी मांग पूरी नहीं की तो दिव्यांशी ने पुलिस कमिश्नर ऑफिस में तहरीर दी और आरोप लगाए कि आदित्य के कई महिलाओं से अवैध संबंध हैं।
आदित्य ने अपनी सफाई में कहा कि दिव्यांशी ने उसके परिवार को भी धमकाया और उसे जेल भेजने की धमकी दी।
इस मामले में पुलिस कमिश्नर ने जांच के आदेश दिए हैं और प्रारंभिक जांच में आदित्य पर लगे आरोपों को निराधार बताया गया है।