वाराणसी
थायरॉयड रिपोर्ट और रेडियोलॉजिस्ट की कमी से मरीजों की बढ़ी मुश्किलें
वाराणसी। शहर के ईएसआईसी अस्पताल में थायरॉयड जांच की रिपोर्ट के लिए मरीजों को पांच दिनों तक इंतजार करना पड़ रहा है। कुछ दिनों पहले ही अस्पताल में थायरॉयड जांच सुविधा शुरू की गई है, लेकिन बढ़ती ओपीडी और सीमित तकनीकी संसाधनों के कारण रिपोर्ट समय पर उपलब्ध नहीं हो पा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, अस्पताल में इकोकार्डियोग्राम जांच भी फिलहाल बंद है, जिसके चलते कई मरीजों को यह जांच निजी लैब में करानी पड़ रही है। वहीं अल्ट्रासाउंड सेवाएं भी ठप हैं, क्योंकि अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट उपलब्ध नहीं है। अल्ट्रासाउंड न होने से मरीजों की परेशानी और बढ़ गई है।
ईएसआईसी अस्पताल के डीन सेल्वाकुमार चैललैय्या ने बताया कि रेडियोलॉजिस्ट की कमी के कारण अल्ट्रासाउंड सेवाएं रुकी हुई हैं। इसे जल्द शुरू कराने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अस्पताल ने कुछ सुविधाओं में विस्तार किया है और अब सभी प्रमुख लैब जांचें अस्पताल में ही की जा रही हैं। पिछले सप्ताह थायरॉयड जांच के साथ-साथ हार्मोन और ट्यूमर मार्कर्स की जांच भी शुरू कर दी गई है।
