वाराणसी
त्योहारों में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने शुरू की पूजा विशेष ट्रेन

वाराणसी। त्योहारों को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए पूजा विशेष गाड़ियों के संचालन की घोषणा की है। इस क्रम में 23 सितंबर से 05047/05048 बनारस-कोलकाता-बनारस साप्ताहिक गाड़ी चलाई जाएगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, 05047 गाड़ी बनारस रेलवे स्टेशन से 23 सितंबर से 4 नवंबर तक हर मंगलवार और 05048 कोलकाता से 24 नवंबर से 5 नवंबर तक हर बुधवार को 7 फेरों के लिए चलेगी।
वाराणसी से मंगलवार को सुबह 10.45 बजे प्रस्थान कर गाड़ी 11 बजे वाराणसी रेलवे स्टेशन, गाजीपुर सिटी से 12.40 बजे, बलिया से 13.40 बजे छूटकर उसी दिन रात 11.08 बजे जसीडीह पहुंचेगी। यहां से निकलकर दूसरे दिन आसनसोल से रात 1 बजे और दुर्गापुर, खाना जंक्शन, वर्धमान होते हुए सुबह 05:25 बजे कोलकाता पहुंचेगी। कोलकाता से हर बुधवार को सुबह 8.25 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशन होते हुए यह गाड़ी दूसरे दिन भोर में 4.15 बजे वाराणसी पहुंचेगी।