Connect with us

वाराणसी

तेज रफ्तार बस पलटी, एक यात्री की मौत, 15 घायल

Published

on

वाराणसी के चौबेपुर थानाक्षेत्र के उगापुर पावर हाउस के पास आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर टायर फटने से बस पलट गई। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई। वहीं 15 यात्री घायल हो गए। बस पलटते ही घायलों में चीख-पुकार मच गई। फौरन स्थानीय लोग बस की तरफ दौड़ पड़े और घायलों को बाहर निकाला।

घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने सभी 7 घायलों को नरपतपुर सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने चन्द्रदेव पुत्र नरोत्तम चौहान (25) निवासी सिंहपुर सरैयां थाना तरांव आजमगढ़ को मृत घोषित कर दिया। बाकी घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें छोड़ दिया गया।

बस में सवार घायल श्याम लाल यादव ने बताया कि, बस चिरैयाकोट से वाराणसी के लिए चली थी। ड्राइवर बहुत तेज रफ्तार में बस चला रहा था। अचानक उगापुर में पावर हाउस के पास मोड़ पर बस का टायर तेज आवाज से फट गया और बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के खंबे से टकराकर पलट गई। इस घटना में श्यामबिहारी (60), छम्मीलाल (45), राबी (5) श्याम लाल यादव (35), मनीष यादव (22), बदामी देवी (60) घायल हो गए। वहीं अन्य यात्रियों को भी हल्की चोट आई।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को नरपतपुर सीएचसी पहुंचाया। वहीं एसीपी सारनाथ अतुल अंजान भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मंगलवार को दोपहर एक बजे के करीब गाजीपुर की तरफ से आ रही प्राइवेट सवारी बस UP65DT 8573 ग्राम उगापुर थाना चौबेपुर के सामने अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से लड़कर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई। जिसमें बैठी सवारियों में से लगभग 15 सवारी को चोटे आई थी जिन्हें एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया।

वहीं जाल्हूपुर चौकी इंचार्ज ने बताया कि बस का टायर फट गया जिससे यह हादसा हुआ।इस दुर्घटना में एक व्यक्ति चंद्रदेव चौहान पुत्र नरोत्तम चौहान, ग्राम सिंहपुर सरैया थाना तरवां, जिला आजमगढ़ की मौत हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दे दी है। वहीं शव को मोर्चरी भेजवाकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa