गाजीपुर
तेज रफ़्तार बोलेरो की चपेट में आकर मासूम की मौत
सिधौना (गाजीपुर)। सैदपुर के खानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें बोलेरो के धक्के से 8 वर्षीय मासूम बच्ची शालिनी की मौत हो गई। घटना के बाद भाग रहे बोलेरो चालक को वाहन सहित ग्रामीणों ने पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना में शामिल वाहन सहित मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
जौनपुर जनपद के केराकत निवासी अमरनाथ यादव की को कोई पुत्र नहीं है। उन्हें सिर्फ तीन पुत्रियां शालू, शालिनी और गुंजन हैं। तीनों पुत्रियां सैदपुर के गोपालपुर गांव स्थित अपने नाना बाबूलाल यादव के घर पर बचपन से ही रहकर पढ़ाई कर रही थी। मृतक शालिनी तीनों बहनों में दूसरे नंबर पर थी। वह कक्षा एक में पढ़ाई कर रही थी।
रविवार की शाम वह घर के पास से गुजरने वाले मार्ग को पीर कर घर लौट रही थी कि तभी सैदपुर की तरफ से अंतिम संस्कार से क्षेत्र के सिंगारपुर गांव के लोगों को लेकर लौट रही एक तेज रफ्तार बोलेरो ने शालिनी को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद भागने की फिराक में ड्राइवर को ग्रामीणों ने वाहन सहित पकड़ लिया। शालिनी के पिता अमरनाथ यादव मुंबई में रहकर मजदूरी करते हैं। घटना की सूचना पर वह घर के लिए निकल चुके हैं। घटना की खबर सुनने के बाद से ही शालिनी की मां अंजू देवी सहित नानी आध्या आदि परिजनों में शोक व्याप्त है।
खानपुर थाना अध्यक्ष राजीव कुमार पांडेय ने बताया कि घटना में शामिल वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय स्थित मोर्चरी हाउस भेजा जा रहा है। विधिक कार्यवाही की जा रही है।
