वाराणसी
तेज रफ़्तार डंपर ने कई भेड़ों को कुचला, चालक फरार

वाराणसी। जनपद के चौबेपुर के बनकट गांव के पास शनिवार की शाम वाराणसी-गाजीपुर हाइवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। कौवापुर गांव निवासी लाला पाल अपनी भेड़ों को चराकर घर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार डंपर ने भेड़ों को कुचल दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में 16 भेड़ें मौके पर ही मर गईं, जबकि 14 भेड़ें गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल भेड़ों को चौबेपुर पशु अस्पताल पहुंचाया गया। डंपर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश के लिए टीम गठित कर दी है।
प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि वाहन पुलिस के कब्जे में है और मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Continue Reading