वाराणसी
तेज डीजे बजाने को लेकर हुआ विवाद, मुकदमा दर्ज

वाराणसी। फूलपुर थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर गांव में तेज आवाज में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। डीजे बंद करने की बात पर नाराज एक युवक ने दो लोगों की बेरहमी से पिटाई कर दी। मामले में पुलिस ने अपर पुलिस उपायुक्त के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पीड़ित दीनदयाल निवासी बैकुंठपुर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 25 मई को उनके घर के सामने गांव का ही सूरज नामक युवक तेज आवाज में डीजे बजा रहा था। जब उन्होंने उसे मना किया तो सूरज ने गाली-गलौज शुरू कर दी।
दीनदयाल का आरोप है कि उसी रात जब वह मुड़ली उमरहां गांव में एक बारात में गया, तो वहां सूरज ने अचानक हमला कर मारपीट की। इस हमले में एक अन्य व्यक्ति को भी चोटें आईं।
फूलपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए केस दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।