मऊ
डॉ.पूनम वर्मा की पुण्यतिथि पर चिकित्सकीय सेवा में समर्पण का प्रतीक

घोसी (मऊ)। मझवारा मोड नरोखर पोखरा स्थित आधुनिक डायग्नोस्टिक एवं अल्ट्रासाउंड सेंटर की व्यवस्थापक स्व. डॉ. पूनम वर्मा की छठवीं पुण्यतिथि पर सोमवार को सेंटर पर एक विशेष आयोजन किया गया। इस अवसर पर उनके पति डॉ. यशवंत वर्मा ने उनके चित्र पर दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
डॉ. यशवंत वर्मा ने कहा कि स्वर्गीय पूनम वर्मा का सपना था कि वे गरीबों के लिए अनाथ आश्रम और वृद्धाश्रम बनवाएं। उनके इस सपने को पूरा करने के लिए कार्य जारी है और उम्मीद है कि कुछ वर्षों में यह सपना साकार होगा।डॉ. यशवंत वर्मा ने इस आयोजन का पूरा श्रेय डॉ. अर्पित सिंह को दिया।
इस मौके पर मझवारा, घोसी, दोहरीघाट, मधुबन मोड, कोपागंज सहित विभिन्न स्थानों से आए लगभग 250 मरीजों को निःशुल्क जांच सेवा प्रदान की गई। सभी मरीजों को उपहार भी दिए गए, जिससे स्व. पूनम वर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर डॉ. संजय वर्मा, डॉ. राजीव वर्मा, डॉ. अर्पिता सिंह, उमेश, मनोज, रमेश, सुरेश समेत सेंटर के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।