गोरखपुर
डॉ. दीपक सिंह ने गरीब मरीजों का किया सफल ऑपरेशन
पीपीगंज में निःशुल्क सर्जिकल कैंप शुरू
गोरखपुर। पीपीगंज क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पीपीगंज में एक निःशुल्क सर्जिकल कैंप का शुभारंभ किया गया। कैंप में प्रसिद्ध सर्जन डॉ. दीपक सिंह के नेतृत्व में गरीब व जरूरतमंद मरीजों की जांच की गई और आवश्यकता अनुसार सफल सर्जिकल ऑपरेशन किए गए। इस पहल से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मरीजों को बड़ी राहत मिली।
कैंप के दौरान मरीजों की पहले चिकित्सकीय जांच की गई, उसके बाद योग्य पाए गए मरीजों के ऑपरेशन निःशुल्क किए गए। चिकित्सकों की टीम ने ऑपरेशन से पहले और बाद में मरीजों की पूरी देखभाल की। दवाइयों और आवश्यक परामर्श की सुविधा भी बिना शुल्क उपलब्ध कराई गई।
डॉ. दीपक सिंह ने बताया कि ऐसे कैंपों का उद्देश्य उन मरीजों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना है, जो आर्थिक कारणों से इलाज नहीं करा पाते। उन्होंने कहा कि समय पर सही इलाज मिलने से गंभीर बीमारियों से बचाव संभव है। कैंप में पहुंचे मरीजों और उनके परिजनों ने इस पहल की सराहना करते हुए आयोजकों और चिकित्सकीय टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बेहद आवश्यक हैं। इससे न केवल मरीजों को राहत मिलती है, बल्कि समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है। आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे कैंप आयोजित करने की बात कही, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंदों को लाभ मिल सके।
