वाराणसी
डॉक्टर अंजना गुप्ता के स्मृति में शुरू की मल्टी स्पेशलिटी ओपीडी
मेडविन हॉस्पिटल ने अपनी सह अधिष्ठात्री स्वर्गीय डॉ. अंजना गुप्ता के पुण्य स्मरण में आज एक मल्टी स्पेशलिटी ओपीडी की शुरुआत की। यह ओपीडी लंबे समय से मरीजों की बढ़ती जरूरतों और मांग को ध्यान में रखते हुए स्थापित की गई है। उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ने इस ओपीडी का शुभारंभ किया। इस मौके पर मंत्री जी ने कहा कि मेडविन हॉस्पिटल काशी के केंद्र में स्थित एक प्रमुख स्वास्थ्य संस्थान है जो विगत कई दशकों से पूर्वांचल, पश्चिमी बिहार और वाराणसी के मरीजों को सर्वोत्तम चिकित्सा सेवाएं प्रदान करता आ रहा है।
उन्होंने स्वर्गीय डॉ. अंजना गुप्ता की निष्ठा और सेवा भावना को याद करते हुए कहा कि उनका असमय निधन काशी के लिए अपूरणीय क्षति है। विशेष रूप से कोरोना महामारी के दौरान इस अस्पताल ने संकट के समय में मरीजों की बिना थके सेवा की और कई जिंदगियों को बचाया।
डॉ. मिश्र ने इस अवसर पर गहन चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. मनमोहन श्याम और मेडविन हॉस्पिटल के अन्य चिकित्सकों को भी शुभकामनाएं दीं। इस बारे में बात करते हुए अस्पताल के एमडी डॉ. मनमोहन श्याम ने कहा कि उनका उद्देश्य मरीजों को उच्चतम स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है और उनकी टीम और अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ वे मरीजों की सभी चिकित्सा आवश्यकताओं का समाधान करेंगे।