गाजीपुर
डॉक्टर्स ने बताया पशु में बीमारियों का समाधान, पशुपालकों को किया जागरूक
गाजीपुर। गहमर में डॉ. प्रवीण, डॉ. अजित सिंह और दवा विक्रेता अमित सिंह के नेतृत्व में “देशी पशु बचाओ, देशी पशु अपनाओ” मुहिम के तहत सैकड़ों लोगों को जागरूक किया गया। इस अभियान के दौरान ज्ञान धारा कार्यक्रम के तहत डॉ. प्रवीण ने पशुओं में होने वाली बीमारियों और उनके समाधान के बारे में विस्तार से जानकारी दी।


इसके अलावा, पशु आहार बाटीसा गोल्ड का वितरण किया गया, जो जानवरों की पाचन क्रिया को बेहतर बनाने में मदद करता है। अंत में, डॉ. प्रवीण ने ज्ञान धरा पशु आहार के फायदों पर प्रकाश डाला, जिसमें दूध उत्पादन में वृद्धि, फैट की मात्रा में बढ़ोतरी और संपूर्ण स्वास्थ्य सुधार जैसी महत्वपूर्ण बातें शामिल रहीं। इस पहल से पशुपालकों को अपने मवेशियों के बेहतर देखभाल के लिए उपयोगी जानकारी मिली।
