वाराणसी
डीसीपी वरुणा जोन ने सर्राफा व्यवसाईयों से किया वार्ता, चौकी का किया निरीक्षण
वाराणसी। डीसीपी वरूणा जोन श्यामनारायण सिंह ने शनिवार शाम चोलापुर थाना क्षेत्र के दानगंज बाजार में सर्राफा व्यवसाईयों से वार्ता करते हुए उनकी सुरक्षा व्यवस्था के बारे में चर्चा की। चौकी दानगंज का भी निरीक्षण कर मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मौके पर सराफा दुकानों के साथ-साथ सड़क के किनारे खंभे पर कैमरे लगाए जाने संबंधित निर्देश दिया।

इस दौरान चोलापुर क्षेत्र की सबसे बड़ी बाजार दानगंज में गस्त बढ़ाने का निर्देश प्रभारी निरीक्षक चोलापुर अतुल कुमार सिंह व चौकी प्रभारी दानगंज अभिनव श्रीवास्तव को दिया। डीसीपी महोदय ने स्वयं दानगंज बाजार के सर्राफा व्यवसायी रामनगीना सेठ, अरविंद सेठ, रमाशंकर सेठ, अवधेश सेठ, सानू सेठ, अशोक सेठ अनुपम सेठ आदि लोगों के दुकान पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रतिबद्धता जाहिर की। मौके पर उपनिरीक्षक विनायक सिंह, आरक्षी अमित सिंह, गिरीश यादव, देशनाथ सिंह,अखिलेश यादव, महिला आरक्षी सुमन कुमारी मौजूद रहीं।
